दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में दूसरी बार भी लखनऊ सुपर जायंट्स को पराजित कर दिया. अच्छी शुरुआत के बाद भी लखनऊ की टीम क्यों हार गई, ऋषभ पंत इतना नीचे बल्लेबाज़ी करने क्यों आए, उनकी कप्तानी को लेकर सवाल क्यों उठ रहे हैं, केएल राहुल ने एक बार फिर दिल्ली की टीम को जीत दिलाई, तो इस मैच की एनालिसिस और रिपोर्ट सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर, अरुण रावल और निखिल नाज़ के साथ. इसके अलावा आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आज के मुक़ाबले का प्रीव्यू-प्रेडिक्शन और बाक़ी पहलुओं पर बतकही का मज़ा भी लीजिए.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
वीडियो एडिट: आशीष रावत
IPL 2025 की साइलेंट किलर क्यों है Gujarat Titans?: बल्लाबोल, S3E61