
केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाज़ी से दिल्ली कैपिटल्स को एक शानदार जीत दिलाई. दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घर में छह विकेट से हराकर लगातार चार जीत हासिल कर ली. RCB की टीम कहां चूक गई, मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा, केएल राहुल में इस बार क्या बदलाव देखने को मिला है और उनकी ये पारी इस सीजन की सबसे स्पेशल इनिंग क्यों है? इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर कप्तान बनाया है और ऋतुराज गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. तो कप्तानी के लिए धोनी के पास ही क्यों पहुंची चेन्नई, लगातार हार रही चेन्नई की टीम को जीत की राह पर वापस कैसे लाएंगे धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ की कितनी कमी उन्हें खलेगी? साथ ही आज KKR और CSK के बीच मैच का प्रीव्यू और प्रेडिक्शन, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol