आईपीएल 2025 का दूसरा शतक आ गया है. पंजाब के प्रियांश आर्या ने चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे तेज़ शतक बना दिया. उन्होंने 39 गेंदों पर सेंचुरी जमाई. चेन्नई को एक और हार झेलनी पड़ी है. इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को एक बेहद रोमांचक और क़रीबी मामले में शिकस्त दी. इन दोनों मैचों के साथ आज गुजरात टाइटंस-राजस्थान रॉयल्स के बीच मुक़ाबले पर बतकही, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
IPL 2025 की साइलेंट किलर क्यों है Gujarat Titans?: बल्लाबोल, S3E61
IPL 2025 में अब तक किस टीम ने सबसे ज्यादा चौंकाया?: बल्लाबोल, S3E58
IPL के खेल में क्यों पिछड़ रहे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत?: बल्लाबोल, S3E57