scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2025 की साइलेंट किलर क्यों है Gujarat Titans?: बल्लाबोल, S3E61

IPL 2025 की साइलेंट किलर क्यों है Gujarat Titans?: बल्लाबोल, S3E61

राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल की टॉपर बन गई है. शुभमन गिल की अगुआई में टीम की ये लगातार चौथी जीत है. तो इस सीजन में गुजरात की सफलता का राज़ क्या है और ये टीम टाइटल की मजबूत दावेदार क्यों है? अहमदाबाद में राजस्थान की हार क्यों हुई और मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा? इसके अलावा आज बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स की भिड़ंत में पिच, प्लेइंग 11 और दोनों टीमों की स्ट्रेंथ और वीकनेस पर बतकही, सुनिए 'बल्लाबोल' के एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर और निखिल नाज़ के साथ.

साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल