
पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल में सबसे कम स्कोर को डिफ़ेंड करके इतिहास रच दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के एक बेहद दिलचस्प मुक़ाबले में आराम से जीता हुआ मैच हार गई. पंजाब की इस जीत के सूत्रधार बने युजवेंद्र चहल और उन्होंने चार विकेट झटकते हुए पंजाब को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा, KKR के कप्तान ने क्या ब्लंडर कर दिया और कैसे आईपीएल अब अपने असली रंग में आ गया है? इसके अलावा आज दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुक़ाबले का प्रीव्यू, दोनों टीमों की कमज़ोर कड़ियां क्या हैं और आज जीत के लिए फ़ेवरेट कौन है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर, अरुण रावल और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol