
Delhi Capitals को IPL 2025 की पहली हार झेलनी पड़ी है. मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बेहद मज़ेदार मुक़ाबले में दिल्ली को 12 रनों से हराया. लेकिन इस मैच के बाद चर्चा में आये करुण नायर, जो तीन साल बाद कोई आईपीएल मैच खेल रहे थे. डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहे करुण नायर ने आईपीएल के मंच पर भी अपनी बल्लेबाज़ी का डंका बजाया और बुमराह जैसे गेंदबाज़ों की पिटाई कर दी. लेकिन दिल्ली की ये हार चौंकाने वाली क्यों रही? अभिषेक शर्मा के ज़ोरदार शतक से कैसे हैदराबाद को संजीवनी मिली है और जयपुर में RCB के आगे पस्त क्यों दिखी राजस्थान रॉयल्स की टीम? इसके अलावा लगातार मिल रही हार से सबक क्यों नहीं सीख रही चेन्नई सुपरकिंग्स, युवा खिलाड़ियों को आजमाने से क्यों कतरा रही CSK और आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने क्या जीत के रास्ते पर लौटेगी धोनी एंड कंपनी, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर, अरुण रावल और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol