scorecardresearch
 
Advertisement
KKR की लुटिया किसने डुबाई और लखनऊ-दिल्ली की भिड़ंत में कौन पड़ेगा भारी: बल्लाबोल, S3E69

KKR की लुटिया किसने डुबाई और लखनऊ-दिल्ली की भिड़ंत में कौन पड़ेगा भारी: बल्लाबोल, S3E69

आईपीएल के इस सीज़न में गुजरात की टीम चैंपियन की तरह खेल रही है. ईडन गार्डन्स पर कल कोलकाता नाइटराइडर्स को बुरी तरह पटखनी मिली. KKR इस साल अपने होमग्राउंड पर 4 में से 3 मुक़ाबले हार चुका है. कप्तान अजिंक्य रहाणे से कल क्या ग़लती हुई, गुजरात के खिलाफ उन्होंने क्या क्या चूक की, रसल और नरेन अब पहले की तरह क्यों नहीं खेल पा रहे और KKR अपनी स्ट्रैटेजी में क्या बदलाव कर सकती है? इसके अलावा हर्षा भोगले और साइमन डूल की कमेंट्री को लेकर क्या विवाद हुआ और वो बचकाना क्यों  है? आज लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुक़ाबले का प्रिव्यू, दोनों टीमों के हालिया फॉर्म और कमज़ोर कड़ियों पर बतकही, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, संदीप सिन्हा, अरुण रावल और निखिल नाज़ के साथ.

साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
वीडियो एडिट: आशीष रावत

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल