scorecardresearch
 
Advertisement
मुंबई के परफेक्ट प्लान में कैसे फंसी SRH, बेंगलुरु में RCB को मिलेगी पहली जीत?: बल्लाबोल, S3E67

मुंबई के परफेक्ट प्लान में कैसे फंसी SRH, बेंगलुरु में RCB को मिलेगी पहली जीत?: बल्लाबोल, S3E67

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देकर लगातार दूसरी जीत हासिल की है. हार्दिक पंड्या की अगुआई में टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है और पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ चढ़ने लगे हैं. मुंबई के लिए इस जीत के सूत्रधार रहे विल जैक्स, जिन्होंने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में बढ़िया प्रदर्शन किया. लेकिन हैदराबाद की टीम कैसे मुंबई के परफेक्ट प्लान में फंस गई, SRH की हार की पांच प्रमुख वजहें क्या रहीं, ईशान किशन लगातार निराश क्यों कर रहे हैं, कैसे ये टीम अभिषेक शर्मा पर हद से ज्यादा निर्भर है और मुंबई के लिए रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में क्यों नहीं बदल पा रहे? इसके अलावा आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू कर पंजाब किंग्स के बीच मुक़ाबले में कितना स्कोर बन सकता है, पिच कैसी हो सकती है, दोनों टीम की ताक़त क्या है, RCB को पंजाब के किन दो प्लेयर्स से सावधान रहना होगा और आज का मैच प्रेडिक्शन, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर, सौरभ श्रीवास्तव और निखिल नाज़ के साथ.

साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
वीडियो एडिट: आशीष रावत

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल