महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनली चेन्नई सुपरकिंग्स जीत की पटरी पर लौटी. पांच हार के बाद चेन्नई ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2025 की दूसरी जीत दर्ज की. महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी, फील्डिंग और बैटिंग से चेन्नई की जीत सुनिश्चित की. लखनऊ की इस हार के लिए ऋषभ पंत की खराब कप्तानी कैसे ज़िम्मेदार रही और इस मैच में CSK के साथ LSG के लिए क्या पॉजिटिव रहे? इसके अलावा आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की भिड़ंत में किस टीम का पलड़ा भारी है, KKR और PBKS का रिकॉर्ड एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है, दोनों टीमों के हालिया फॉर्म और खामियों पर बातचीत, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर, अरुण रावल और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98