scorecardresearch
 
Advertisement
'सुपरहीरो' स्टार्क ने DC को दिलाई जीत, हैदराबाद के लिए बॉलर्स बने सिरदर्द?: बल्लाबोल, S3E66

'सुपरहीरो' स्टार्क ने DC को दिलाई जीत, हैदराबाद के लिए बॉलर्स बने सिरदर्द?: बल्लाबोल, S3E66

आईपीएल में तीन सीज़न के बाद सुपर ओवर मुक़ाबला देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को एक बेहद रोमांचक मैच में हराया. राजस्थान के लिए जीत जीत आसान दिख रही थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उनकी राह मुश्किल कर दी. दिल्ली कैपिटल्स ने कैसे बाज़ी पलटी और राजस्थान की टीम से क्या गलतियां हुईं? सुपरओवर के लिए RR ने नीतीश राणा को क्यों नहीं चुना, क्या संदीप शर्मा की बजाय जोफ्रा आर्चर से गेंदबाज़ी करानी चाहिए थी, ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब और इस मैच पर निखिल नाज़ की रिपोर्ट सुनिए बल्लाबोल के इस एपिसोड में. इसके अलावा आज हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुक़ाबले में कौन पड़ेगा भारी, हैदराबाद को उसकी गेंदबाज़ी कैसे नीचा दिखा रही है, क्या मुंबई की टीम जीत का सिलसिला जारी रखेगी और बुमराह-बोल्ट के सामने ट्रैविस हेड-अभिषेक शर्मा उसी अंदाज़ में खेल पाएंगे, इन सब पर भी सुनिए चर्चा कुमार केशव, संदीप शर्मा और निशांत शेखर के साथ.

साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल