श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का सेलक्शन हो चुका है. सूर्य कुमार यादव T20 टीम के नए कप्तान होंगे. इस रोल के लिए हार्दिक पंड्या को क्यों सही समझा गया, हार्दिक से क्या ख़ता हुई कि T20 World Cup के दौरान उपकप्तान रहने के बावजूद कप्तानी की रेस में पिछड़ गए? शुभमन गिल वाइट बॉल क्रिकेट में vice captain के लिए कितने उपयुक्त हैं, इस टीम सेलेक्शन की सबसे चौंकाने वाली बात क्या रही और भी बहुत कुछ, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और राहुल रावत के साथ.
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32
कोच गंभीर को हटाने की ग़लती क्यों नहीं करेगा BCCI?: बल्लाबोल, S3E29