इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. क़रीब 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. इसके अलावा टीम सेलेक्शन में कुछ चौंकाने वाले फैसले किए गए हैं. हार्दिक पंड्या के टीम में रहते हुए भी अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक लीडरशिप रोल से लगातार क्यों दरक़िनार किए जा रहे हैं और क्या इससे टीम में भरोसे का संकट पैदा हो सकता है? ऋषभ पंत को भी टी20 टीम में जगह नहीं मिली है, क्या चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका पत्ता साफ़ कर देंगे संजू सैमसन? रवींद्र जाडेजा का फ्यूचर क्या रहने वाला है, क्या चैंपियंस ट्रॉफी में उनका सेलेक्शन होगा, बाक़ी किन खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में चुने जाने की संभावना है? BCCI चैंपियंस ट्रॉफी की टीम घोषित करने में क्यों देर कर रहा है, विजय हज़ारे ट्रॉफी में करुण नायर का धाकड़ प्रदर्शन क्या टीम इंडिया में उनकी वापसी करा सकता है, टेस्ट में तिहरे शतक के बाद उन्हें उतने मौक़े क्यों नहीं मिले और बुमराह अब सीधे IPL में क्यों नज़र आएंगे? इन सभी मुद्दों पर कुमार केशव और सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ की चौचक चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में.
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32
कोच गंभीर को हटाने की ग़लती क्यों नहीं करेगा BCCI?: बल्लाबोल, S3E29