scorecardresearch
 
Advertisement
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33

एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ सीरीज़ में एक-एक की बराबरी हो गई है. पर्थ टेस्ट में डंका बजवाने वाली टीम इंडिया को एडिलेड में क्यों मुंह की खानी पड़ी, रोहित शर्मा बैटिंग के साथ साथ कप्तानी में भी फ्लॉप क्यों रहे, इंडिया ने टीम सेलेक्शन में क्या गड़बड़ी की, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराने के लिए क्या तैयारी की और मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच नोंक झोंक क्यों हुई? इसके अलावा ब्रिसबेन में भारतीय टीम कैसे पलटवार कर सकती है और क्या रोहित शर्मा अपना बैटिंग पोज़िशन बदलेंगे? इसके अलावा विनोद कांबली पर चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ के साथ.

साउंड मिक्स: सचिन द्विवेदी

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल