scorecardresearch
 
Advertisement
Melbourne में पिच पर बवाल, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले घबराया ऑस्ट्रेलिया?: बल्लाबोल, S3E35

Melbourne में पिच पर बवाल, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले घबराया ऑस्ट्रेलिया?: बल्लाबोल, S3E35

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच बिल्कुल क़रीब है. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इंडियन टीम मेलबर्न में अभ्यास कर रही है. लेकिन अभ्यास के लिए टीम इंडिया को जो पिच मिली, उसे लेकर विवाद हो गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पर क्या कहा गया, ऑस्ट्रेलियन मीडिया विराट कोहली के पीछे क्यों पड़ गया है, रविंद्र जडेजा की ऑस्ट्रेलियन मीडिया से क्यों ठन गई, मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में क्या बदलाव हुए हैं, नैथन मैकस्वीनी को ड्रॉप कर ऑस्ट्रेलिया ने पैनिक बटन दबा दिया है और बॉक्सिंग डे टेस्ट की प्लेइंग 11 में कंगारू टीम कितने चेंज करने जा रही है? इसके अलावा टीम इंडिया अपनी ख़राब बल्लेबाज़ी को कैसे सुधारेगी, शुभमन गिल लगातार क्यों निराश कर रहे हैं, रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर क्या तलवार लटक रही है और रोहित की कप्तानी गई तो क्या विराट कोहली दोबारा कप्तान बन सकते हैं, इन सब मुद्दों पर दिलचस्प चर्चा 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में सुनिए कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ के साथ. 

साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल