मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक पराजय हुई है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त ले ली है. इस हार के गुनहगार कौन हैं, ऐसी पिच जहां बैटिंग करनी इतनी मुश्किल नहीं थी, वहां भारतीय बल्लेबाज़ों ने हथियार क्यों डाले, लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम से ड्रॉप क्यों नहीं किया जा रहा, ये दोनों खिलाड़ी रिटायर क्यों नहीं हो जाते, गौतम गंभीर कहां ग़ायब हैं, क्या कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी बन नहीं रही है और टीम सेलेक्शन पर एक बार फिर सवाल क्यों उठ रहे हैं? इसके अलावा सिडनी टेस्ट को जीतकर भारत के पास BGT को बराबर करने का मौक़ा है, WTC फाइनल में पहुँचने के लिए टीम इंडिया को आख़िरी टेस्ट मैच जीतना ज़रूरी क्यों है, सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में कोई बदलाव देखने को मिलेगा क्या, वहां के मौसम और पिच पर चर्चा का मज़ा लीजिए, 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट राहुल रावत, सिद्दार्थ विश्वानथन और कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32
कोच गंभीर को हटाने की ग़लती क्यों नहीं करेगा BCCI?: बल्लाबोल, S3E29