scorecardresearch
 
Advertisement
Perth Test में हार के बाद Australia की बौखलाहट और IPL Auction की लंतरानी: बल्लाबोल, S3E31

Perth Test में हार के बाद Australia की बौखलाहट और IPL Auction की लंतरानी: बल्लाबोल, S3E31

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच जीतकर भारत ने रिकॉर्ड बना दिया. पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार की बड़ी वजहें क्या रहीं, क्या ऑस्ट्रेलिया ख़ुद के बनाए जाल में फंस गया और हार के बाद जॉश हेज़लवुड ने क्या बम फोड़ा है? इसके अलावा भारत के लिए पॉजिटिव्स क्या रहे, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी टेस्ट क्रिकेट के लिए कितने तैयार दिखे और पर्थ की पिच दूसरी पारी में कैसे इतना बदल गई? इसके अलावा IPL 2025 मेगा ऑक्शन की चौंका देने वाली बातें, सबसे स्मार्ट शॉपिंग किन टीमों की रही और किन टीमों ने कहां पैसा बर्बाद किया सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में मज़ेदार चर्चा कुमार केशव, निखिल नाज़ और सिद्दार्थ विश्वनाथन के साथ. 

साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल