सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की एक बार फिर हार हुई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने क़रीब एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया. न्यूज़ीलैंड से हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की ये लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज़ हार है. इसके बाद कोच से लेकर कप्तान और कई सीनियर तरह के सवाल उठने लगे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य क्या है, टीम में कहां और कितनी बदलाव की ज़रूरत है, टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर क्या कर रहे हैं, क्या बोर्ड और सेलेक्टर्स कोई कड़ा क़दम उठाने वाले हैं, टेस्ट क्रिकेट में इंडियन टीम अभी क्यों हारती रहेगी और रेड बॉल क्रिकेट में भारत की स्थिति कैसे सुधरेगी, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा पोस्ट मार्टम सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़, सिद्धार्थ विश्वनाथन और कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32
कोच गंभीर को हटाने की ग़लती क्यों नहीं करेगा BCCI?: बल्लाबोल, S3E29