टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के सामने कई सवाल बिखरे हैं. BCCI की एक हाई प्रोफाइल मीटिंग भी चर्चा में है. भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को क्या सचमुच बोर्ड ने अल्टीमेटम दिया है और गंभीर को टेस्ट क्रिकेट की कोचिंग से हटाना क्यों सही नहीं होगा? ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने क्या इशारे किए, पर्थ टेस्ट में रोहित की ग़ैरमौजूदगी में कौन ओपनिंग करेगा, ध्रुव जुरेल को क्यों सीधे प्लेइंग इलेवन में डालना चाहिए, पर्थ की पिच कैसी रहने वाली है और टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ की ये चर्चा.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32