scorecardresearch
 
Advertisement
Border Gavaskar Trophy जीतना इस बार इंडिया के लिए टेढ़ी खीर क्यों?: बल्लाबोल, S3E30

Border Gavaskar Trophy जीतना इस बार इंडिया के लिए टेढ़ी खीर क्यों?: बल्लाबोल, S3E30

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. प्रैक्टिस मैच के दौरान शुभमन गिल चोटिल होकर पहले मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं हाल ही में दूसरी बार पिता बने कप्तान रोहित शर्मा भी पर्थ टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे. इसके बाद क्रिकेट फैन्स के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जैसे कि रोहित की गैरमौजूदगी में ओपन कौन करेगा, गिल की जगह तीन नंबर पर कौन खेलेगा, बुमराह की अगुआई में क्या टीम चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरेगी, क्या नीतीश रेड्डी को मौक़ा मिलेगा, प्लेइंग 11 में हर्षित राणा का केस मजबूत क्यों है और स्पिनर के तौर पर किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी? इसके अलावा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के कौन से दो खिलाड़ी इस BGT सीरीज में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में पाक़िस्तान जाने को लेकर टीम इंडिया का स्टैंड क्यों कन्फ्यूजिंग है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ और सिद्धार्थ विश्वनाथन के साथ कुमार केशव की ये बातचीत.

साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल