इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. यह डे-नाइट टेस्ट मैच है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया का पिंक टेस्ट यानी डे-नाइट टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार है. लेकिन उससे पहले जोश हेज़लवुड टीम से बाहर हो गए हैं. उन्हें चोटिल बताया जा रहा है. लेकिन इस बात में कितना दम है, क्या हेज़लवुड को उनके बयान की सज़ा मिली है और ऑस्ट्रेलिया पिंक टेस्ट में उन्हें कितना मिस करेगा? प्राइम मिनिस्टर्स 11 के ख़िलाफ़ वॉर्म अप मैच से क्या संकेत मिले, रोहित शर्मा किस पोज़िशन पर खेलेंगे, क्या रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी और इंडिया के टीम सेलेक्शन में अभी भी क्या खामियां हैं? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रिजल्ट यहां से किस फैक्टर पर डिपेंड करेगा और चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाक़िस्तान ने कैसे कराई किरकिरी, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निखिल नाज़ और शाश्वत भल्ला के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
कोच गंभीर को हटाने की ग़लती क्यों नहीं करेगा BCCI?: बल्लाबोल, S3E29