टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है. 9 मार्च को दुबई में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा. साल 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से मात दी थी. लेकिन 25 साल बाद क्या भारत इसका बदला ले पाएगा? हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ख़िताबी मैच में कीवी टीम भारत के लिए कितनी बड़ी चुनौती साबित हो सकती है, पुराने रिकॉर्ड क्या कहते हैं और इस मैच को लेकर क्या संयोग बनते नज़र आ रहे हैं? रोहित शर्मा का फॉर्म भारत के लिए क्या चिंता का सबब बन सकता है, उनके भविष्य को लेकर क्या अटकलें लग रही हैं और उनमें कितनी सच्चाई है? इसके अलावा दुबई की पिच से लेकर टॉस और प्लेइंग 11 पर मज़ेदार एनालिसिस सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सिद्धार्थ विश्वनाथन के साथ.
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98