बल्लाबोल का ये एपिसोड है एक्स्ट्रा स्पेशल! क्योंकि आज इसमें पधारे स्पोर्ट्स की दुनिया के दो ऐसे धुरंधर, जिनकी रिपोर्टिंग के बिना क्रिकेट का खेल अधूरा लगता है! विक्रांत गुप्ता और निखिल नाज़ हाल ही में पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी कवर करके लौटे हैं. लेकिन जनाब, ये सिर्फ क्रिकेट कवर करने का मामला नहीं था – वहां जो जोरदार स्वागत, लज़ीज़ खाना, और हंसी-ठहाकों से भरे किस्से इन्होंने एक्सपीरियंस किए हैं – वो सब उन्होंने शेयर किये हैं इस पॉडकास्ट में. पाक़िस्तान का वीज़ा मिलने से लेकर लास्ट मिनट फ्लाइट पकड़ने का रोमांचक सफ़र, लाहौर में एयरपोर्ट पर आधी रात के बाद कैब का इंतज़ार करते हुए क्या हुआ, तीन दिन तक ये लाहौर में कहां घूमे, किससे मिले, क्या खाया, क्या देखा और कैसा महसूस किया? विक्रांत गुप्ता और निखिल नाज़ लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम क्यों नहीं गए, पाकिस्तान का क्रिकेट कल्चर, कराची में स्टेडियम से क्यों दूर रहे दर्शक और बाबर आज़म से बैट मांगने को लेकर हुए विवाद की असली कहानी, सुनिए इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
रोहित और विराट का खेल ख़त्म...मिल गया साफ़ संदेश?: बल्लाबोल, S3E40