
नवंबर 2023 में ODI वर्ल्ड कप फाइनल गंवाने के बाद टीम इंडिया ने 15 महीने के अंतराल में दो बड़े ICC टूर्नामेंट जीत लिए हैं. T20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. न्यूज़ीलैंड से फाइनल मुक़ाबले में क्या ग़लती हुई, ऑस्ट्रेलिया समेत बाक़ी टीमें कहां चूक गई और टीम इंडिया के आगे सभी पस्त क्यों हो गए? चार स्पिनर्स को टीम में शामिल करना क्यों टीम इंडिया के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ और रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और केएल राहुल के लिए कैसे ये टूर्नामेंट ऑफ़ रिडेम्पशन रहा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, सिद्धार्थ विश्वनाथन और संदीप सिन्हा के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol