scorecardresearch
 
Advertisement
Virat का Ranji Comeback और T20 में अभिषेक शर्मा-वरुण चक्रवर्ती का धमाल: बल्लाबोल, S3E41

Virat का Ranji Comeback और T20 में अभिषेक शर्मा-वरुण चक्रवर्ती का धमाल: बल्लाबोल, S3E41

विराट कोहली लंबे अरसे के बाद रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलने उतरे. क्रिकेट के मैदान से बाहर और अंदर विराट कोहली ने दिल जीता, लेकिन बल्ले से एक बार फिर क्यों फ्लॉप रहे और अंबाती रायडू ने उनके लिए क्या सलाह दी है? रिद्धिमान साहा ने अपने क्रिकेट करियर का आख़िरी मैच खेला,  कैसे खिलाड़ी थे साहा, उनके टैलेंट का पूरा इस्तेमाल क्यों नहीं हो पाया और क्या उन्हें जेंटलमैन होने का ख़ामियाजा भुगतना पड़ा? इंग्लैंड के ख़िलाफ़ T20 सीरीज में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को क्या ODI टीम में जगह मिल सकती है, अभिषेक के इस परफॉरमेंस से किन खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ गया है? जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर क्या अपडेट है, क्या वो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ODI सीरीज में खेलेंगे या फिर सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेंगे? सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ के साथ कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल की मज़ेदार चर्चा.

साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल