scorecardresearch
 
Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी में फिर बन रहा ये संयोग, टीम इंडिया की जीत पक्की है बशर्ते...: बल्लाबोल, S3E43

चैंपियंस ट्रॉफी में फिर बन रहा ये संयोग, टीम इंडिया की जीत पक्की है बशर्ते...: बल्लाबोल, S3E43

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ बस होने को है. पाक़िस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. इंडिया ने आखिरी क्षणों में टीम में कुछ फ़ेरबदल किया है. जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी को मिस कर रहे हैं. उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती समेत 5 स्पिनर्स को चुना गया है. क्या टीम इंडिया में स्पिनर्स की भरमार करने की ज़रूरत थी, दुबई की पिच को देखते हुए क्या ये एक मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है? रोहित शर्मा और विराट कोहली का बैटिंग फॉर्म क्यों भरोसा नहीं जगाता है, बावजूद इसके टीम इंडिया के लिए बैटिंग चिंता का विषय नहीं है? इस टूर्नामेंट में इंडियन टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, कौन सी चार टीमें ट्रॉफी की प्रबल दावेदार हैं, रोहित शर्मा की टीम को किससे ख़तरा है और चैंपियंस ट्रॉफी का महाकुंभ से जुड़ा एक संयोग, सुनिए 'बल्लाबोल' के लेटेस्ट एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सिद्धार्थ विश्वनाथन के साथ.

साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
वीडियो एडिट: लोकेश कुमार

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल