ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान को भारत ने छह विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया के लिए इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने एक बार फिर से ODI क्रिकेट में अपनी बादशाहत का लोहा मनवाया. विराट ने दुबई में खेले गए इस मैच में 51वां शतक बनाया और ODI क्रिकेट में 14 हज़ार रन भी पूरे किए. इससे पहले भारतीय टीम की गेंदबाज़ी भी ज़बरदस्त रही और सिर्फ 241 के स्कोर पर पाक़िस्तान का पुलिंदा बंध गया. तो इस महामुक़ाबले में पाकिस्तान का कोई क्लियर प्लान क्यों नहीं दिखा और भारत-पाकिस्तान एनकाउंटर को ग्रेटेस्ट राइवलरी क्यों नहीं कहना चाहिए? 1980-90 के दशक में भारत पर भारी पड़ने वाली पाकिस्तान टीम का आज ये हश्र क्यों हुआ और पाक़िस्तान क्रिकेट का फ़्यूचर क्या है? इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत क्यों अलग लीग में दिख रहा है और क्यों इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए फ़ेवरेट है? सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सिद्धार्थ विश्वनाथन की ये बतकही.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह