
BCCI की झिड़की के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते नज़र आए. लेकिन रणजी ट्रॉफी में भी इनका बल्ला ख़ामोश रहा. रोहित शर्मा से लेकर ऋषभ पंत तक ने निराश किया. सितारों से सजी मुंबई टीम को जम्मू-कश्मीर से मुंह की खानी पड़ी. क्या टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए ये एक रियलिटी चेक है, इंडियन प्लेयर्स क्यों रेगुलर डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलते हैं? इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली को सिलेक्टर्स से क्या संकेत मिले हैं और इंग्लैंड दौरे के लिए उनकी जगह क्यों ख़तरे में है? क्रिकेट के कई पुराने क़िस्से, जसप्रीत बुमराह के ICC प्लेयर ऑफ़ द ईयर बनने और इंडिया-इंग्लैंड T20 सीरीज़ पर दिलचस्प चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में सुनिए कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol