scorecardresearch
 
Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी मुक़ाबले में इंडिया फ़ेवरेट मगर पाकिस्तान क्यों चौंका सकता है?: बल्लाबोल, S3E44

चैंपियंस ट्रॉफी मुक़ाबले में इंडिया फ़ेवरेट मगर पाकिस्तान क्यों चौंका सकता है?: बल्लाबोल, S3E44

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी. मोहम्मद शमी से लेकर शुभमन गिल...इस मैच में भारत के लिए कई पॉजिटिव रहे. लेकिन बांग्लादेश का 35 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद भी 228 रन का स्कोर खड़ा करना और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर का लड़खड़ना कुछ सवाल भी छोड़कर गया है. विराट कोहली का फिर से फ्लॉप होना पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए क्या चिंता का सबब है, क्या पाक़िस्तान के ख़िलाफ़ कोहली का बल्ला बोलेगा, बाबर आज़म भी क्या कोहली की लीक पर चल रहे हैं, पाकिस्तान को फ़ख़र ज़मान की कितनी कमी खलेगी, दुबई की पिच किसका खेल ख़राब करेगी, अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को तरजीह देना कितना सही है, क्या प्लेइंग 11 में कोई बदलाव देखने को मिलेगा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ के साथ कुमार केशव और सिद्धार्थ विश्वनाथन की बतकही.

रिकॉर्डिंग & साउंड मिक्स: रोहन भारती / सूरज सिंह 

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल