
नागपुर और कटक में खेले गए वनडे मुक़ाबले जीतकर भारत ने इंग्लैंड से सीरीज़ जीत ली है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में खेलते समय बिलकुल भी रंगत में नहीं थे. उनकी कप्तानी की आलोचना भी हो रही थी. लेकिन दूसरे वनडे में उनका बल्ला बोला और अपनी शतकीय पारी से उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय उम्मीदों को भी बढ़ा दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस ICC टूर्नामेंट से पहले भारत की तैयारियां पुख़्ता हैं? इस वनडे सीरीज़ में जो प्रयोग इंडियन थिंक टैंक ने किये हैं, वो कितने सही हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में कितने कारगर साबित होंगे? मिसाल के तौर पर अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को खिलाना, अक्षर पटेल को बैटिंग में केएल राहुल से ऊपर भेजना, प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर की जगह को लेकर सस्पेंस - इन सब सवालों पर रोचक चर्चा सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह

IND vs SA - Kolkata Test ने Gambhir की विदाई तय कर दी?: BallaBol

Vineet Garg से सुनिए Commentary Box के मज़ेदार क़िस्से: BallaBol