IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को पहली जीत नसीब हुई है. वानखेड़े पर खेले गए मुक़ाबले में मुंबई की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स को करारी शिकस्त दी. इस जीत के नायक रहे अश्विनी कुमार का सफ़र कैसा रहा है, केकेआर की टीम ये मुक़ाबला क्यों हार गई? इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार दो हार के बाद धोनी भी निशाने पर आ गए हैं. हालाँकि, विकेटकीपर के तौर पर धोनी ने अपने प्रशंसकों और अपनी टीम को इस सीज़न में भी निराश नहीं किया है. लेकिन टीम में उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुक़ाबले पर बतकही, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में निखिल नाज़, कुमार केशव और निशांत शेखर के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
IPL 2025 क्यों उथल-पुथल से भरा रहने वाला है?: बल्लाबोल, S3E49