scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2025 क्यों उथल-पुथल से भरा रहने वाला है?: बल्लाबोल, S3E49

IPL 2025 क्यों उथल-पुथल से भरा रहने वाला है?: बल्लाबोल, S3E49

आईपीएल के नए सीजन का आग़ाज़ हो गया है. इस लीग का पहला मैच 2008 में RCB और KKR के बीच खेला गया था. वक़्त का पहिया घूमा और 18वें सीजन में एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच कोलकाता नाईटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया. उद्घाटन मैच में RCB ने KKR को हराकर पुराना हिसाब चुकता किया. मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाईटराइडर्स क्या पुरानी रवायत पर चलेगी, विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर की कितनी कमी उन्हें खलेगी और अजिंक्य रहाणे के सामने क्या चुनौती होगी? इसके अलावा ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले ही मैच में IPL करियर का पहला शतक जड़ दिया. ईशान सीजन को IPL 2025 का इंतज़ार बेसब्री से क्यों था और हैदराबाद की टीम से खेलना उनके लिए क्यों फ़ायदेमंद रहने वाला है? El Classico में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को कैसे धूल चटाई, CSK में पहुंचते ही नूर अहमद और खलील अहमद के क़िस्मत के सितारे कैसे बुलंद हो गए? क्या विघ्नेश पुथुर इस आईपीएल सीजन की खोज रहने वाले हैं और क्यों उन्हें अपने गेम पर काम करने की ज़रूरत है? पहले डबल हेडर में धोनी की स्टंपिंग के अलावा और क्या हाईलाइट्स रहे और आज लखनऊ सुपरजायंट्स-दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुक़ाबले में किसका पलड़ा भारी , सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.

साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल