scorecardresearch
 
Advertisement
कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को कहां सुधार की ज़रूरत: बल्लाबोल, S3E51

कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को कहां सुधार की ज़रूरत: बल्लाबोल, S3E51

पंजाब किंग्स ने गुजरात टायटंस को एक रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से मात दे दी. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का सेल्फलेस रूप देखने को मिला. युवा ओपनर प्रियांश आर्य और फिनिशर शशांक सिंह का जलवा देखने को मिला. लेकिन PBKS की जीत का Unsung Hero कौन है और जीत के बावजूद पंजाब की टीम को कहां इम्प्रूवमेंट की ज़रूरत है? गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन चमके लेकिन गुजरात टायटंस की हार का विलेन कौन है? इसके अलावा आज कोलकाता नाईटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज गुवाहाटी में भिड़ंत है. दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था तो आज कौन सी टीम फ़ेवरेट लग रही है, कोलकाता को बैटिंग और राजस्थान को बोलिंग में सुधार की आवश्यकता क्यों है? सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और निखिल नाज़ के साथ.

साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
वीडियो एडिट: आशीष रावत 

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल