IPL 2025 का सबसे रोमांचक मुक़ाबला खेला गया दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच. पेंडुलम की तरह कभी इधर तो कभी उधर झूलते मैच के हीरो रहे आशुतोष शर्मा. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की जीत में विपराज निगम और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का भी अहम रोल रहा. तो 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में सुनिए लखनऊ की हार की समीक्षा, T20 में ऋषभ पंत की बैटिंग और कप्तानी को लेकर उठते सवाल और दिल्ली कैपिटल्स की कमज़ोरी पर बतकही. इसके अलावा पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद में आज मुक़ाबला है. पंजाब की टीम नए दल-बल के साथ उतर रही है, लेकिन इस बार क्यों बवाल काट सकती है? गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के सामने किस तरह की चुनौती है, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है और आज के मैच में फ़ेवरेट कौन है, सुनिए कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ निखिल नाज़ की स्पेशल रिपोर्ट.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
राजस्थान के यश और वैभव रोक पाएंगे मुंबई का विजयरथ?: बल्लाबोल, S3E76
कप्तानों की ग़लतियों से हुई दिल्ली और लखनऊ की हार?: बल्लाबोल, S3E73