लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में ज़ोरदार पटखनी दी. जिस खिलाड़ी को नीलामी में कोई पूछने वाला नहीं था, उसने लखनऊ की जीत की पटकथा कैसे लिखी, निकोलस पूरन T20 क्रिकेट के बेताज बादशाह क्यों है, बड़े बड़े नाम होने के बाद भी हैदराबाद की गेंदबाज़ी क्यों फिसड्डी साबित हुई, कप्तान पैट कमिंस से कहां चूक हो गई? इसके अलावा आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुक़ाबले में किसका पलड़ा भारी, RCB की कमज़ोर कड़ियां क्या हैं और CSK की स्पिन तिकड़ी का मुक़ाबला कैसे करेगी रजत पाटीदार की टीम, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में निखिल नाज़, कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
वीडियो एडिट: सौरभ कौशल
IPL के खेल में क्यों पिछड़ रहे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत?: बल्लाबोल, S3E57
IPL 2025 क्यों उथल-पुथल से भरा रहने वाला है?: बल्लाबोल, S3E49