scorecardresearch
 
Advertisement
IPL के खेल में क्यों पिछड़ रहे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत?: बल्लाबोल, S3E57

IPL के खेल में क्यों पिछड़ रहे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत?: बल्लाबोल, S3E57

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन में सनराइज़र्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ केकेआर टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई और हार के बाद SRH टीम सबसे निचले पायदान पर है. सनराइज़र्स हैदराबाद की हार के तीन कारण क्या रहे, SRH के लिए प्ले ऑफ़ की राह क्यों मुश्किल होती जा रही है और केकेआर ने कैसे पिच का फ़ायदा उठाया? इसके अलावा आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एकाना स्टेडियम में मुक़ाबला है. लखनऊ की टीम को तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप की वापसी से कितनी मजबूती मिलेगी, रवि बिश्नोई क्यों पिट रहे हैं, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का बैटिंग फॉर्म उनकी टीमों के लिए कितना बड़ा कंसर्न है और आज का मैच प्रेडिक्शन क्या है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में निखिल नाज़, कुमार केशव, सौरभ और निशांत शेखर के साथ.  

साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल