scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2025 में ट्रॉफी की सबसे मजबूत दावेदार क्यों है पंजाब किंग्स?: बल्लाबोल, S3E55

IPL 2025 में ट्रॉफी की सबसे मजबूत दावेदार क्यों है पंजाब किंग्स?: बल्लाबोल, S3E55

गुजरात टाइंट्स को अहमदाबाद में हराने के बाद पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को भी लखनऊ में हरा दिया है. चैंपियंस ट्रॉफ़ी का शानदार फॉर्म कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में भी बरक़रार रखा है. ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ है जब पंजाब की टीम ने किसी सीजन के शुरुआती दो मैच जीते हैं, जिस तरह का फॉर्म टीम दिखा रही है तो क्या पंजाब की टीम इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए हॉट फ़ेवरेट है, लखनऊ अपने घर में क्यों हार गई, क्या 27 करोड़ की प्राइस का प्रेशर फ़ील कर रहे हैं ऋषभ पंत और वाइट बॉल क्रिकेट में उनकी दावेदारी क्यों कमज़ोर पड़ती जा रही है? इसके अलावा IPL 2025 में पिच को लेकर क्यों भड़की हुई हैं कई टीमें और ज़हीर ख़ान लखनऊ के पिच क्यूरेटर को लेकर क्या कहा? आज आईपीएल 2025 का कारवां बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच रहा है, जहां RCB और GT के आमने-सामने होंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) क्यों आज के मैच में फ़ेवरेट नज़र आ रही है और गुजरात टाइटन्स के साथ क्या समस्याएं हैं, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में निखिल नाज़ की मैच रिपोर्ट और कुमार केशव, निशांत शेखर और सौरभ श्रीवास्तव की बतकही.

साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल