scorecardresearch
 
Advertisement
RCB की पहली हार और SRH के लिए KKR का 'स्पिन ट्रैप' तैयार?: बल्लाबोल, S3E56

RCB की पहली हार और SRH के लिए KKR का 'स्पिन ट्रैप' तैयार?: बल्लाबोल, S3E56

मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी और जॉस बटलर की ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी ने आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) के विजयरथ को थाम दिया. गुजरात टाइटंस ने लगभग एकतरफ़ा मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आठ विकेट से शिकस्त दी. इस सीजन में RCB की हार के लिए कौन से फैक्टर्स ज़िम्मेदार रहे, बेंगलुरु की कौन सी कमियां उजागर हुईं और विराट कोहली को क्यों एंकर रोल प्ले करना होगा? गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन की कंसिस्टेंसी, शरफेन रदरफोर्ड का फिनिशिंग टच जैसे पॉजिटिव हैं मगर राशिद ख़ान की गेंदबाज़ी में वो धार क्यों नहीं नज़र आती? इसके अलावा आज कोलकाता नाइट राइडर्स  और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत है कोलकाता के ईडन गार्डन में. कोलकाता की पिच से लेकर दोनों टीमों की स्ट्रैटेजी। प्लेइंग 11 और मैच प्रेडिक्शन सुनिए, 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में निखिल नाज़, कुमार केशव, सौरभ और निशांत शेखर के साथ.

साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल