बेंगलुरू के बाद पुणे में भी टीम इंडिया की शर्मानक हार हुई है. पहली बार न्यूज़ीलैंड ने भारत की सरज़मीं पर कोई टेस्ट सीरीज़ जीती है और 12 साल बाद टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज़ गंवा दिया है. पुणे में न्यूज़ीलैंड ने क्या किया जो टीम इंडिया नहीं कर पाई, मिचेल सैंटनर ने इतनी तबाही क्यों मचाई, अश्विन-जडेजा क्यों उतने क़ामयाब नहीं रहे, रोहित-विराट विपक्षी स्पिनर्स के सामने क्यों बार बार गच्चा खा रहे, इस समस्या की जड़ में क्या है, वॉशिंगटन सुंदर की दमदार वापसी और BGT (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन पर चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, मोहम्मद इक़बाल और सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32
कोच गंभीर को हटाने की ग़लती क्यों नहीं करेगा BCCI?: बल्लाबोल, S3E29