बेंगलुरू और पुणे के बाद मुंबई में भी टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड ने क्लीन स्वीप करते हुए टेस्ट सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में घरेलू ज़मीन पर पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत का क्लीन स्वीप हुआ है. पूरी सीरीज़ के दौरान इक्का-दुक्का पारियों को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. टीम इंडिया की इतनी किरकिरी क्यों हुई, इस शर्मनाक हार की जड़ में क्या है, कौन है इस पराजय का गुनहगार, रोहित-विराट का बल्ला उनसे क्यों रूठा हुआ है और क्या उनके पास अब काफी कम वक़्त बचा है? कोच गौतम गंभीर की भूमिका पर सवाल क्यों उठ रहे हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए क्या पॉजिटिव है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट निखिल नाज़ के साथ कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल की ये चर्चा.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी
एडिलेड की हार से टीम इंडिया को घबराने की जरूरत नहीं?: बल्लाबोल, S3E33
हार के डर से Pink Test में ऑस्ट्रेलिया चलेगा नई चाल?: बल्लाबोल, S3E32
कोच गंभीर को हटाने की ग़लती क्यों नहीं करेगा BCCI?: बल्लाबोल, S3E29