scorecardresearch
 
Advertisement
RCB ने वानखेड़े में रचा इतिहास, मुंबई क्यों हारती चली जा रही?: बल्लाबोल, S3E59

RCB ने वानखेड़े में रचा इतिहास, मुंबई क्यों हारती चली जा रही?: बल्लाबोल, S3E59

मुंबई इंडियंस को इस सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने 12 रन की जीत के साथ बड़ी टीमों को उनके घरेलू मैदान में हराने का सिलसिला बरक़रार रखा है. आरसीबी इस बार मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स पर, चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर और मुंबई इंडियंस को वानखेड़े पर हरा चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत के सबसे बड़े पॉजिटिव्स क्या रहे, हार्दिक पांड्या मुंबई की टीम में क्यों अकेले पड़ गए हैं और मुंबई की तक़दीर कैसे बदलेगी? इसके अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुक़ाबले पर चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और निशांत शेखर की चर्चा और निखिल नाज़ की मैच रिपोर्ट.

साउंड मिक्सिंग: अमन पाल

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल