टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ICC World Test Championship Final (WTC Final 2025) जीत लिया है. कुछ महीने पहले टेस्ट क्रिकेट को दरकिनार करने वाला साउथ अफ़्रीका कैसे बना चैंपियन, साउथ अफ़्रीका बोर्ड की लाचारी क्या है और इस टीम के आगे भी जीतने के आसार क्यों बनते हैं? ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC फाइनल क्यों हार गई और Ashes के बाद कंगारू टीम की परेशानी क्यों बढ़ने वाली है? टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग का स्टैंडर्ड क्यों गिरता जा रहा है, रेड बॉल के माहिर खिलाड़ी क्यों मुश्किल से मिलेंगे, क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में मुथैया मुरलीधरन और सचिन तेंदुलकर जैसे रिकॉर्ड क्यों नहीं दिखेंगे? डोमेस्टिक क्रिकेट में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को क्यों मौक़ा मिलना चाहिए, सरफ़राज़ और अभिमन्यु ईश्वरन की इंडियन टेस्ट टीम में वरीयता क्यों मिलनी चाहिए, विराट कोहली को अभी रिटायर क्यों नहीं होना चाहिए था और इंग्लैंड दौरे पर गई यंग इंडियन टीम से क्या उम्मीदें हैं, शुभमन गिल क्यों कप्तान बनाए गए, इंग्लैंड में बुमराह कौन से तीन टेस्ट मैच खेलेंगे और IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ का स्कोरलाइन क्या रहने वाला है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, विक्रांत गुप्ता और राहुल रावत के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती/सूरज सिंह
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98