इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले कई खिलाड़ियों की चोट ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है. अर्शदीप सिंह हैंड इंजरी के चलते चौथे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. वहीं आकाशदीप की फिटनेस भी संदेह के घेरे में है. नीतीश रेड्डी चोटिल होकर सीरीज़ से बाहर ही हो गए हैं. ऋषभ पंत की उंगलियों में भी चोट लगी थी. बुमराह के वर्कलोड की चिंता भी है. इन तमाम चीज़ों ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की टेंशन बढ़ा दी है. तो मैनचेस्टर टेस्ट में भारत किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा, क्या करुण नायर ड्रॉप होंगे, टीम के बैलेंस को देखते हुए क्या रवींद्र जडेजा को बाहर किया जा सकता है, नीतीश रेड्डी की जगह कौन आएगा और मैनचेस्टर में मौसम और पिच का मिजाज़ कैसा रहने वाला है? इसके अलावा क्रिकेट की दुनिया से जुड़े कुछ अहम मसलों पर दिलचस्प बातचीत, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98