scorecardresearch
 
Advertisement
चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट, Manchester में कैसे जीतेगी Team India?: बल्लाबोल S3E95

चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट, Manchester में कैसे जीतेगी Team India?: बल्लाबोल S3E95

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले कई खिलाड़ियों की चोट ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है. अर्शदीप सिंह हैंड इंजरी के चलते चौथे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. वहीं आकाशदीप की फिटनेस भी संदेह के घेरे में है. नीतीश रेड्डी चोटिल होकर सीरीज़ से बाहर ही हो गए हैं. ऋषभ पंत की उंगलियों में भी चोट लगी थी. बुमराह के वर्कलोड की चिंता भी है. इन तमाम चीज़ों ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की टेंशन बढ़ा दी है. तो मैनचेस्टर टेस्ट में भारत किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा, क्या करुण नायर ड्रॉप होंगे, टीम के बैलेंस को देखते हुए क्या रवींद्र जडेजा को बाहर किया जा सकता है, नीतीश रेड्डी की जगह कौन आएगा और मैनचेस्टर में मौसम और पिच का मिजाज़ कैसा रहने वाला है? इसके अलावा क्रिकेट की दुनिया से जुड़े कुछ अहम मसलों पर दिलचस्प बातचीत, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और निखिल नाज़ के साथ.

साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल