18 साल, 275 मैच और 4 फ़ाइनल खेलने के बाद RCB की झोली में आख़िरकार ट्रॉफी आ गई है. जर्सी नंबर-18 पहनने वाले विराट कोहली के हिस्से ये कामयाबी आईपीएल के 18वें सीजन में आई. फाइनल में पंजाब किंग्स की टीम से कहां कसर रह गई, RCB ने किन मौक़ों को भुनाया, श्रेयस अय्यर सस्ते में क्यों आउट हो गए और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से इसका क्या कनेक्शन है? इसके अलावा जोश हेज़लवुड, क्रुणाल पंड्या जैसे प्लेयर्स के रोल, कोहली के विराट योगदान, RCB के फैन बेस और IPL 2025 के बड़े पॉज़िटिव्स पर दिलचस्प चर्चा, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, अरुण रावल और निशांत शेखर के साथ.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल
IND vs PAK Match Controversy, देशभक्ति या हिपॉक्रसी?: बल्लाबोल, S3E98