पहलगाम हमले और इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं. इस बीच 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है. दोनों टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं. अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंची तो एक महीने के अंदर 3 बार इन दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. टूर्नामेंट का शेड्यूल आने के बाद से भारतीय फैंस मांग कर रहे हैं कि इस टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होना है और भारत इस इवेंट का होस्ट है. तो क्या भारत एशिया कप से पुल आउट करेगा, क्या पाकिस्तान के साथ मैच का विरोध करना ही देशभक्ति है और एशिया कप के लिए इंडिया का स्क्वॉड कैसा रहने वाला है? क्या शुभमन गिल को इंडिया की टी20 टीम में जगह मिलेगी और जल्द ही वो वाइट बॉल क्रिकेट में भी टीम की कप्तानी करेंगे? इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली के ODI करियर को लेकर भी अटकलों का बाज़ार गर्म है, क्या वनडे क्रिकेट से भी ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी रिटायर होने वाले हैं और 2027 का वनडे वर्ल्ड कप इनके लिए दूर की कौड़ी है, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में निखिल नाज़ के साथ कुमार केशव की बातचीत.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती