इंडिया-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का समापन हो गया है. पांच टेस्ट मैचों के दौरान दोनों ही टीमों में ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली और सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. सारे ही मुक़ाबले आख़िरी दिन तक गए और फैन्स को हाई क्वॉलिटी टेस्ट क्रिकेट का आनंद मिला. ओवल के पांचवें और आख़िरी टेस्ट मैच में भी मैच पेंडुलम की तरह झूलता रहा और एक वक़्त इंग्लैंड की झोली में जाता दिख रहा मैच अंततः भारत ने अपने नाम कर लिया. ओवल टेस्ट की जीत के नायक मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने दूसरी पारी में कुल पांच विकेट और मैच में 9 विकेट लिए. मियां भाई और DSP सिराज के नाम से मशहूर इस गेंदबाज़ को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मिला. आख़िर सिराज की कौन सी आदत टीम इंडिया को हार के मुंह से बचा ले आई, क्या इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के बिना भी जीतना सीख लिया है, इस सीरीज ने दोनों टीमों की किन कमियों को छुपाया और कौन सी ख़ामियां उजागर हुईं हैं, भारत की इस जीत से कौन से संदेह ख़त्म हो गए, भविष्य के लिए क्या संकेत मिले और क्या कोच गौतम गंभीर को संजीवनी मिली है, क्या टेस्ट क्रिकेट में भारत को अलग कोच की ज़रूरत है और इस सीरीज़ के तीन टॉप परफ़ॉर्मर कौन रहे? सुनिए 'बल्लाबोल' के इस बेहद ख़ास एपिसोड में राजदीप सरदेसाई, निखिल नाज़ और कुमार केशव की ये रोमांचक बातचीत.
साउंड मिक्सिंग: अमन पाल