scorecardresearch
 
Advertisement
Lord's Test में India की हार हुई लेकिन बड़ी कहानी कुछ और है!: बल्लाबोल, S3E94

Lord's Test में India की हार हुई लेकिन बड़ी कहानी कुछ और है!: बल्लाबोल, S3E94

इंडिया-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सांसें थाम देने वाला मैच हुआ. पाँचवें दिन चौथी पारी में जीत के काफ़ी क़रीब पहुंच कर भारत महज़ 22 रन से हार गया. कई छोटे-छोटे कारण इस बड़ी हार की वजह बने. आख़िर क्या हैं वो वजहें? इंग्लैंड दौरे पर अबतक सुपरहिट रही बल्लेबाज़ी अचानक फ़्लॉप क्यों हो गई, स्ट्रैटेजी के लेवल पर क्या चूक हुई, रवींद्र जडेजा और क्या कर सकते थे, जड्डू की आलोचना क्यों ठीक नहीं है, शुभमन गिल ने इंग्लिश टीम को उकसा कर ग़लती तो नहीं कर दी, क्या करुण नायर का टाइम अप हो गया है और हेड कोच गौतम गंभीर का भविष्य क्या होगा, सुनिए इन सब पहलुओं पर कुमार केशव और निखिल नाज़ की बातचीत, 'बल्लाबोल' के नए एपिसोड में.

साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल