scorecardresearch
 
Advertisement
INDIA के खिलाफ England का Bazball Flop क्यों और Lords में favorite कौन: Ballabol, S3E93

INDIA के खिलाफ England का Bazball Flop क्यों और Lords में favorite कौन: Ballabol, S3E93

शुभमन गिल की अगुआई में बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ इंडियन टीम ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में एक-एक से बराबरी कर ली. भारत की इस जीत में आकाशदीप और सिराज की अहम भूमिका रही. लेकिन इस जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल रहे. शुभमन गिल ने अपनी तक़नीक में क्या बदलाव किये, टीम इंडिया पिछली ग़लतियों से कैसे सीखी, आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से क्या अलग किया, प्रसिद्द कृष्ण की आलोचना क्यों सही नहीं है, इंग्लैंड किस कमज़ोरी का फ़ायदा नहीं उठा पाया, लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह की वापसी के बावजूद इंग्लैंड क्यों फ़ेवरेट है और भी बहुत कुछ, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव और निखिल नाज़ के साथ.

साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल