scorecardresearch
 
Advertisement
मैनचेस्टर में बचाया मैच मगर इंग्लैंड में भारत जीतने गया ही नहीं है?: बल्लाबोल, S3E96

मैनचेस्टर में बचाया मैच मगर इंग्लैंड में भारत जीतने गया ही नहीं है?: बल्लाबोल, S3E96

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुआ. कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जुझारू बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया ने यह टेस्ट ड्रॉ करा लिया. लेकिन क्या वजह है कि आख़िर अच्छा खेलकर भी टीम इंडिया सीरीज़ में पीछे है, क्या इंग्लिश टीम की बल्लेबाज़ी भारत से बेहतर है, सही टीम कॉम्बिनेशन क्यों नहीं खिला रही टीम इंडिया, अंशुल कंबोज की प्लेइंग 11 में एंट्री कैसे हो गई, कुलदीप यादव को जगह नहीं देकर क्या भारतीय टीम ने ग़लती कर दी, क्या वॉशिंगटन सुंदर अगले रवि शास्त्री साबित होंगे, शार्दुल ठाकुर को टीम से क्यों ड्रॉप कर देना चाहिए, बेन स्टोक्स से हाथ नहीं मिलाकर ड्रॉ का प्रस्ताव ठुकराने और ओवल टेस्ट में भारत की टीम कॉम्बिनेशन पर बेहद दिलचस्प बातचीत सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निखिल नाज़ और राजदीप सरदेसाई के साथ.

साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

Advertisement
Listen and follow बल्लाबोल