अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स की एक और हार हुई है. केकेआर की स्पिन ताक़त के सामने दिल्ली कैपिटल्स ने घुटने टेक दिए. क्या प्ले ऑफ़ के पास पहुंचकर इससे दूर रह जाएगी दिल्ली, एक वक़्त टेबल टॉपर रही दिल्ली की टीम के लिए क्वॉलिफिकेशन कितनी मुश्किल हो गई है, नटराजन को क्यों टीम में जगह नहीं मिल रही है और कुलदीप यादव ने क्या सच में रिंकू सिंह को थप्पड़ मार दिया? इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स को हराकर KKR में कैसे ख़ुद को प्लेऑफ़ की दौड़ में बनाए रखा है और इस मैच का टर्निंग पॉइंट क्या रहा? आज चेपॉक स्टेडियम पर पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में क्या चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चमत्कार करेगी, दोनों टीमों में क्या बदलाव हो सकते हैं और मैच से जुड़े बाक़ी पहलुओं पर बातचीत, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, निशांत शेखर, अरुण रावल और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
वीडियो एडिट: लोकेश कुमार
कप्तानों की ग़लतियों से हुई दिल्ली और लखनऊ की हार?: बल्लाबोल, S3E73