IPL 2025 में 14 साल के लड़के वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचाकर रख दिया. गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुक़ाबले को वैभव सूर्यवंशी ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से सिर के बल खड़ा कर दिया. वैभव ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए लेकिन मैच से पहले अपने कोच से मिली कौन सी सलाह उनके काम आई और वो एक यादगार पारी खेल पाए, वैभव सूर्यवंशी की सक्सेस स्टोरी में उनके परिवार का कितना योगदान और बलिदान रहा है और वैभव के करियर के लिए यहाँ से आगे की राह कैसी होगी? क्या वैभव की इस अभूतपूर्व पारी से राजस्थान की टीम उठ खड़ी होगी और बाक़ी टीमों के लिए मुसीबत बढ़ा सकती है? इसके अलावा आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच है. दोनों टीमों की स्ट्रेंथ और वीकनेस और अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर डिस्कशन, सुनिए 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में कुमार केशव, सौरभ श्रीवास्तव, निशांत शेखर और निखिल नाज़ के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
कप्तानों की ग़लतियों से हुई दिल्ली और लखनऊ की हार?: बल्लाबोल, S3E73